कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदारी में बुधवार को पिपरमेंट के खेत में लगाई गई दवा से प्रभावित चारा चरने से लगभग दो दर्जन बकरियों की मौत हो गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार कैलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीण बेनीबाई पुत्री गंगाधर, छोटेलाल पुत्र लल्ली, शिवराम पुत्र रतीराम, रामरूप पुत्र लल्ली, आनंद पुत्र छदामी, मिस्टर पुत्र रामदास और गंगाराम पुत्र रतीराम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदारी में पिपरमेंट के खेत के पास अपनी अपनी बकरियां चरा रहे थे। उन्हें नहीं मालूम था कि इस पिपरमेंट के खेत मे हाल ही में चारा मारने की दवा का छिडक़ाव किया गया है और जैसे ही बकरियों ने दवा युक्त चारे का सेवन किया तो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना कैलिया एसओ योगेंद्र सिंह पटेल को दी। मामला संज्ञान में आने पर थानाध्यक्ष ने तुरंत ही एसआई सत्यपाल को घटना स्थल पर जांच के लिए भेज दिया।

Leave a comment

Recent posts