
दिल्ली में तीन पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि 529 पत्रकारों की जांच की गयी, जिसमें तीन पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं प्राथना करता हूं कि तीनों जल्द ही स्वस्थ्य हो जायें.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने की जरूरत तब तक नहीं है, जब तक वे ज्यादा सीरियस नहीं होते. कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा जायेगा और सही उपचार दिया जायेगा.
इंदौर में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने की नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में शहर में 94 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिले के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर1466 हो गयी है. वहीं अब तक 65 लोग दम तोड़ चुके हैं.
भारत में के 36वें दिन भी कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में 1500 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं अब तक 31332 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल और स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट देखी जाये तो, प्रत्येक 24 लोगों की जांच में एक लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं.
मौत का आंकड़ा देखें तो भारत में अभी तक कोरोना से 1007 लोगों की मौत हो गयी है. इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 32 लोग मारे जा चुके हैं. बात दुनिया की करें तो अब तक मरने वालों की संख्या दो लाख पहुंच चुकी है. वहीं 30 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.






Leave a comment