माधौगढ़। निर्दयता की हदों को पार करते हुए ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी। एेसा आरोप मृतका के भाई और पिता ने लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामला रेंढऱ थाने के कुसमरा गांव का है जहां सुबह महिला रक्षा पत्नी रोहित पचौरी ने अपने मायके बंगरा में पिता लोकेंद्र मिश्रा को फोन पर सूचना दी कि उसके साथ पति,चचेरे ससुर व उनकी पत्नी मारपीट कर रहे हैं जबकि महिला की कोख में छह माह का गर्भ पल रहा था। उसके बाद भी क्रूरता की हद को पार करते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सूचना मिलने पर भाई अमन मिश्रा ग्यारह बजे कुसमरा पहुंचा तो ससुराल के लोग फरार थे और उसकी बहन खून से लथपथ एक कमरे में तड़प रही थी। मारपीट के दौरान पेट में घाव होने से रक्तस्राव भी हो रहा था। भाई जब तक इलाज की व्यवस्था कर पाता उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतका के मायके वाले, सीओ संजय शर्मा और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। तहरीर पर पति रोहित पचौरी पुत्र अनु पचौरी के साथ अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। मृतका का विवाह दो वर्ष पूर्व किया गया था।

Leave a comment

Recent posts