एट। थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह में रात के समय पचहत्तर बर्षीय वृद्घ कुंए में गिर पड़ा था जिसे एंबुलेंस द्वारा उरई ले जाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह तकरीबन चार बजे पचहत्तर वर्षीय वृद्घ बीरबल घर से किसी काम के लिए निकला था तभी अंधेरे में वह गांव के ही कुंए में गिर गया। सुबह ग्रामीणों ने कुंए के अंदर से कराहने की आवाजें सुनी तो उन्होंने कुंए में झांक कर देखा तो उन्हें बीरबल उस सूखे कुंए में घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही कुंए से घायल बीरबल को निकाला और 108 एंबुलेंस बुलाकर उरई अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बीरबल को घर जाने दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। घर में बीरबल के अलावा उनकी पत्नी ही है।






Leave a comment