
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम हीरापुर में भरी दोपहर यमुना नदी के किनारे शौचक्रिया के लिए गई तीन बच्चों की मां ने बबूल के पेड़ से अपनी साड़ी उतारकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को सुपुर्दगी में लेते हुए जांच शुरू की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम हीरापुर में गुरुवार की दोपहर किसी बात को लेकर हुई अनबन के चलते जगवंती (26 वर्ष) पत्नी राजू निषाद भरी दोपहरी डेढ़ बजे के करीब गांव के बाहर शौचक्रिया के लिए घर से निकली तथा आसाई नाला के पास खडे़ बबूल के पेड़ से साड़ी से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जब काफी देर वह नहीं दिखी तो खोजबीन शुरू की गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिवारीजनों व गांव वालों को लगी तो मृतका के ससुर मन्नोलाल पुत्र भद्दी ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल व हलका इंचार्ज अशोक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को गांव वालों की मदद से पेड़ से उतारा तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मृतका के पति राजू निषाद व सास ससुर से अलग अलग पूछताछ की। बताया जाता है कि मृतका की शादी 3 दिसंबर 2011 को हुई थी। मृतका का मायका कटरी थाना घाटमपुर कानपुर देहात बताया जा रहा है। मृतका के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी लडक़ी सात वर्ष की पारुल है तथा दूसरे नंबर का लडक़ा लवकुश (4 वर्ष) तथा तीन माह की लडक़ी भाग्यवती है। मृतका व उसका पति मनरेगा मजदूरी करता है तथा बीते चार साल से वह सास ससुर से अलग रहकर खाना बनाती है। पुलिस व परिवारीजनों ने उक्त सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी है तथा शव का पंचमाना भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई भेज दिया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि मृतका ने किस कारण आत्महत्या की है उसका पता लगाया जा है।






Leave a comment