
उरई। कालपी क्षेत्र के ग्राम जौराखेरा में बीते मंगलवार चालीस वर्षीय युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया जिनके पास से बाइक व दो तमंचे बरामद किए गए।
बीते मंगलवार की शाम आटा थाना क्षेत्र के ग्राम जौराखेरा में चालीस वर्षीय किसान रामकांत लोधी पुत्र भूप सिंह लोधी खेत से घर वापस जा रहा था तभी गांव में स्थित गिल्लू किराना परचून के यहां से बैटरी के सैल खरीद रहा था तभी तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तथा उसे गोली मारकर भाग खडे़ हुए। घटना होते ही गांव में अफरा तफरी मच गई तथा गोली लगने से रामकांत की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने मौके पर जाकर जांच करते हुए हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिनके अनुपालन में आटा थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने दुष्यंत पुत्र नारायण दास निवासी ग्राम जौराखेरा, प्रीतम सिंह पुत्र पुन्नालाल निवासी ग्राम सुनहटा, अवधेश कुमार पुत्र बृजभूषण राजपूत निवासी ग्राम जौराखेरा व नितिन उर्फ सोनू पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम चंदरसी थाना कदौरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो तीन सौ पंद्रह बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।






Leave a comment