मुहम्मदाबाद। डकोर थाना क्षेत्र के जैसारी कोटरा मार्ग पर जैसारी गांव के पास मिट्टी से लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक सतेंद्र केवट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित करते हुए श्रमिक की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।
शुक्रवार को दोपहर में जैसारी कला निवासी सतेंद्र केवट एक अन्य श्रमिक के साथ गांव के तालाब से मिट्टी भरकर ट्रैक्टर ट्राली से कोटरा ले जा रहा था तभी जैसारी कोटरा मुख्य मार्ग पर गांव के पास ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। इस घटना में चालक सतेंद्र केवट की दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक व एक श्रमिक को किसी तरह से बाहर निकालकर तत्काल डकोर सीएचसी पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।






Leave a comment