नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर देश में लागू लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में थोड़ी राहत दी जाएगी लेकिन रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी. आगे चलकर सरकार की योजना है कि चरणबद्ध तरीके से इस लॉकडाउन में जनता को धीरे-धीरे राहत दी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1755 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35365 हो गई है. वहीं 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई है. देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1152 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 564 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब कुल एक्टिव मामले 25148 हैं. देश में कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 9064 है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 25.37 प्रतिशत हो गई है.






Leave a comment