जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार में चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामारी कर जुआ खेल रहे ग्यारह लोगों को पकड़ लिया जिनके पास से पुलिस ने तेईस सौ रुपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र में लगातार जुआ पकडऩे के खबरें प्रकाशित होने के बाद भी लोगों की आदतों में सुधार नहीं आ रहा है। लोग लाक डाउन का उल्लंघन कर जुआ खेलने में लगे हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुढ़ार में लाक डाउन के दौरान झुंड बनाकर हार जीत की बाजी लगा रहे लोगों की जानकारी एसआई सफीक अहमद को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने शराब की दुकान के पास जुआ खेल रहे कल्लू गिरि, अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, रिंकू सिंह, सौरभ कुमार, राजकुमार, उमाशंकर, रामजी, शैलेंद्र उर्फ बबलू, अरविंद उर्फ बबलू, संजय कुमार निवासीगण सुढ़ार को पकड़ लिया जिनके पास से पुलिस ने ताश की गड्डी समेत तेईस रुपए नगद व मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।






Leave a comment