
सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ख्याल रख रहे समाजसेवी
उरई। रमजान माह में इस वर्ष कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए सरकार द्वारा लाक डाउन जारी रखा गया है जिसकी वजह से हर वर्ष की भांति इस वर्ष सामूहिक रूप से रोजा अफ्तार नहीं किया जा रहा है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखना जरूरी है। यही कारण है कि गरीब और असहाय लोगों के बीच में पहुंचकर रमजान माह में भरपूर मदद करने वाले समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले हर रोज शाम को अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेसिंग अपनाते हुए घर के अंदर ही रोजा अफ्तार करते हैं और मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआएं मांगते हुए देखे जा सकते हैं। उनका कहना कि देश में कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिए सभी लोगों को जाति धर्म की राजनीति को छोडक़र एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए जिससे कोरोना जैसी महामारी को देश से भगाया जा सके।






Leave a comment