
माधौगढ-कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बलवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर एसडीएम,सीओ की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लॉकडाउन के कारण तमाम बंदिशें होने के बाद कोतवाली परिसर में सादा समारोह में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए विदाई समारोह आयोजित हुआ। एसडीएम सालिकराम ने कहा कि सेवानिवृत्त होना सर्विस का अंतिम पड़ाव होता है,जिसे रोका नहीं जा सकता लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद नौकरी के दौरान मिले अनुभव समाज के काम आये,ऐसा हमें करते रहना चाहिए। सेवानिवृत्त का मतलब यह नहीं कि गीता पढ़ी जाए,बल्कि समाज में सक्रिय बने रहकर कुछ नया करते रहना चाहिए। सीओ संजय शर्मा ने कहा कि पेशी के दौरान बलवीर सिंह के कार्य अनूठे रहे। इनसे कार्यालय के लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। इंस्पेक्टर जेपी पाल ने उन्हें पिता तुल्य बताते हुए कहा कि उनके रहते कोतवाली में सभी समस्याओं का समाधान उनके पास रहता था। साथियों को कानूनी बातें सिखाकर मनोबल बढ़ाने का काम करते थे। उनके जाने से सभी भावुक हैं। लेकिन वह हमेशा दिलों में रहेंगे। प्रिन्स द्विवेदी ने कहा विदाई नौकरी की आखिरी प्रक्रिया है। लेकिन इस दौरान लोगों से परिवार की तरह रिश्ता बन जाता है,जाने के बाद ख़ालीपन से लगता है। इस मौके पर उपनिरिक्षक बलवीर सिंह ने भावुक होकर रुंधे गले से सभी का आभार व्यक्त किया। सभी ने उनका माल्यार्पण किया। इस दौरान चौकी इंचार्ज राजीवकान्त,जगतनारायण, योगेंद्र सिंह,रामबीर सिंह,विनयप्रताप सिंह,संजय द्विवेदी मिझौना,अर्चना, गौरव चौधरी,शहनाज,अजयप्रताप सिंह,विकास आदि लोग मौजूद रहे।






Leave a comment