
उरई। लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजीटिव मरीजों के कारण जिला प्रशासन भी सख्ती बरतने लगा है और जो क्षेत्र रेड जोन घोषित किया गया उसमें किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है परंतु अगर कोई समस्या से जूझ रहा है तो उसकी मदद भी की जा रही है। एेसा ही एक मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उसकी मदद की।
आज आटा निवासी सचिन गुप्ता ने ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को सूचित किया कि उनके माता पिता घर में अकेले हैं और वह आटा में रहते हैं। वह शुगर और बीपी के मरीज हैं और उन्हें दवाओं की जरूरत है। उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी ने ईडीएम पुष्पेंद्र सिंह को आदेश दिया कि वह इनकी सहायता करें। इसके बाद सचिन के पिता श्याम सुंदर को जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में बुलाया उनकी बीमारी के बारे में पूछा और जो दवाएं उन्हें चाहिए थी वह उपलब्ध कराई। उन्हें भरोसा दिया गया कि वह बिल्कुल भी परेशान न हों उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने अन्य लोगों को भी भरोसा दिलाया कि किसी को भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो पाएगी लेकिन कानून का पालन करें।






Leave a comment