नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल से कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस का इलाज नहीं है बस ये इसको फैलने से रोकता है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी को बधाई देते हैं जिन्होंने समय रहते लॉकडाउन की घोषणा किया। इस लॉकडाउन में हमने कोविड हेल्थ सेंटर बना लिये, हमने पीपीई किट जमा कर लिए, हमने टेस्ट किट भी इकट्ठा कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी सरकार का एक्शन प्लान बताया। साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन करने से देश से कोरोना खत्म नहीं होना वाला है। उन्होंने कहा कि अगर हम सोचे कि किसी एरिया में लॉकडाउन कर दिया और वहां केस जीरो हो जाएंगे, ऐसा पूरी दुनिया में नहीं हो रहा है। अगर हम पूरी दिल्ली को लॉकडाउन करके छोड़ दें तो केस खत्म नहीं होने वाले। लॉकडाउन कोरोना को कम करता है. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने समय रहते 24 मार्च को लॉकडाउन लागू कर दिया।






Leave a comment