
कदौरा। कोरोना बचाव मुहिम में क्षेत्र के अलग अलग नगर गांवों में बाहर से लौटे एक सैकड़ा लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य टीम द्वारा उन्हें क्वारंटीन किया गया। वहीं मौके पर एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्र में क्वारंटीन एक व्यक्ति में संदिग्ध लक्षणों को लेकर जांच के लिए भिजवाया गया।
ज्ञातव्य हो कि लाक डाउन में बाहर परदेश में फंसे मजदूर परिवारों का अपने घर गांव लौटने का सिलसिला जारी है। शनिवार तक महाराष्ट्र, सूरत, गुजरात व अन्य जगहों से कदौरा क्षेत्र में लौटे सैकड़ा भर लोगों को नजदीकी क्वारंटीन सेंटर में भिजवाया गया जिसमें कालपी से 76 लोगों को स्व. गफूर खां महाविद्यालय सेंटर भिजवाया गया। वहीं ग्राम चतेला में दस लोगों को प्राथमिक विद्यालय सेंटर व दो लोगों को व ग्राम मवई से एक युवक को ग्राम बागी में क्वारंटीन किया गया। सभी सेंटरों में पहुंची स्वास्थ्य टीम द्वारा आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच करते हुए उन्हें क्वारंटीन किया गया। गफूर खां कालेज में निरीक्षण को पहुंचे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा व्यवस्थाओं का मुआयना करते हुए सोशल डिस्टेंश के निर्देश दिए गए। वहीं नगर क्षेत्र के ग्राम परौसा में क्वारंटीन व्यक्ति के लक्षण संदिग्ध व बीमार पाए जाने पर उसे जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं सेंटर में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, ईओ सुनील कुमार, लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी, निरीक्षक जितेंद्र सिंह, दरोगा सत्यदेव त्रिपाठी व स्वास्थ्य टीम में डा. रश्मि त्रिपाठी, अजय कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा।
बिहार से बसों में आए डेढ़ सैकड़ा से अधिक प्रवासी मजदूर किए गए क्वारंटीन
जालौन। बिहार से सात बसों में सवार होकर डेढ़ सैकड़ा से अधिक प्रवासी मजदूर नगर में पहुंचे। शुक्रवार की रात करीब दो बजे नगर में आए इन मजदूरों को स्थानीय कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय में ठहराया गया। सुबह एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाल सुनील सिंह, लेखपाल शिवराज निरंजन की उपस्थिति में डाक्टरों की टीम ने सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जिसमें कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं मिला। फिर भी प्रशासन ने एतियातन सभी व्यक्तियों को महाविद्यालय में ही चौदह दिन के लिए क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए।






Leave a comment