
कुठौंद। आज खंड कुठौंद के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को फूलमाला व उपहार देकर सम्मानित किया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लाक डाउन में भी कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह न करते हुए भी दिन रात आम जनमानस की सेवा में लगे हैं। आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड कुठौंद की खंड टोली ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौंद सुधाकर मिश्रा को प्रांतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख अभिनव दीक्षित ने फूलमाला पहनाकर उपहार भेंट किया और कहा कि आप लोग अपने परिवार को छोडक़र अपनी परवाह किए बगैर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। आप जैसे लोग ही असली कोरोना योद्धा हैं। वहीं खंड टोली ने पूरे थाना स्टाफ को फूलमाला पहनाकर उपहार दिए जिसमें उपनिरीक्षक भरत सिंह, मुकेश कुमार, कांस्टेबिल अखिलेश, कृष्णगोपाल पचौरी, अमित अवस्थी, राजीव, सोमेश, महिला कांस्टेबिल अनन्या शर्मा, रागिनी शामिल रहे। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डाक्टरों को फूलमाला पहनाकर उपहार दिए व बाद में सफाई कर्मियों को फूलमाला पहनाकर उपहार दिए। वहीं संघ के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों का भी फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख अभिनव दीक्षित, खंड कार्यवाह बृजेंद्र सिंह, सह खंड कार्यवाह संजय, सेवा प्रमुख मनीष, संपर्क प्रमुख देवेंद्र, प्रचार प्रमुख अमित, मंडल कार्यवाह रामनिवास आदि लोग मौजूद रहे।






Leave a comment