उरई/जालौन। सदर विधायक ने शनिवार को उरई व जालौन में निर्धन व जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया।
उरई नगर में प्रात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा दूरभाष पर लोगों से जिले की जनता का हाल जान रहे थे तभी पूर्व जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा ने फोन पर बताया कि मोहल्ला इंदिरा नगर में लगभग बीस परिवारों को भोजन सामग्री की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने तत्काल नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, अग्निवेश चतुर्वेदी, नितेश वर्मा को बुलाकर तत्काल उन जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य किया। वहीं जालौन नगर के मोहल्ला नारोभास्कर, सहावनाका, कछोरन, घुआताल मोहल्लों में डेढ़ सौ एेसे चिह्नित निर्धन व निराश्रित परिवारों को सूखी राशन सामग्री बांटी है जिनके घर लाक डाउन के चलते दो वक्त चूल्हा नहीं जल पा रहा है। नगर के डेढ़ सौ परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि उनका मकसद है कि कोई भी परिवार भूखा न सोए। वह स्वयं विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों का हालचाल ले रहे हैं जिसको आवश्यकता पड़ती है उसकी मदद कर देते हैं। इस दौरान कोरी समाज के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा, अग्निवेश चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, सतेंद्र खत्री, राजा सिंह सेंगर गधेला, सोनू चैहान, उपेंद्र गुर्जर, रामू गुप्ता, ईलू मेंबर, पवन तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts