उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रविवार को आगरा में 25, हापुड़ में 9, संभल में दो, अलीगढ़ में एक नए मरीज मिला हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2563 हो गई है। आज यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या 44 हो गई है। अब तक 698 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 64 हो गई है।
कानपुर में कोरोना से पांचवीं मौत, 17 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। रविवार को शहर में कोरोना से पांचवी मौत हुई। वहीं 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसमें से 14 की पुष्टि केजीएमयू और तीन की पुष्टि जीएसवीएम कोविड लैब ने की है।
वाराणसी में एक ही परिवार के तीन लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
बीएचयू मैक्रोबियोलॉजी डिपार्टमेंट की पोस्ट डॉक्टोरल छात्रा के एक साल के बेटे, पिता समेत तीन नए लोगों मे कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि केजीएमयू लखनऊ से 45 में से 44 की रिपोर्ट आई है। जिसमें तीन पॉजिटिव और दो पहले से ही भर्ती मरीजों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक नौ मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और एक की मौत हो गई है। चार मरीज रविवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे। जिले में अब 50 एक्टिव केस बचे हैं।
गाजियाबाद में मिले सात नए कोरोना संक्रमित
गाजियाबाद में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। इलाज के लिए सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगढ़ में कैंसर पीड़ित महिला को कोरोना
अलीगढ़ के कस्बा टप्पल में कैंसर पीड़ित महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला कैंसर के उपचार के लिए नोएडा के जेपी हॉस्पिटल गई थी। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है। एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। तीन मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 39 है।
संभल के हॉटस्पॉट में मिले दो और कोरोना संक्रमित
संभल जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह मरीज हॉटस्पॉट नई सराय के हैं। नई सराय में फिरोजाबाद की जमात ठहरी थी। पांच महिलाओं और पांच पुरुषों की इस जमात के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। इसमें दो महिलाएं और एक पुरुष हैं। अब जमातियों के संपर्क में रहे लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। जिसके घर में जमात ठहरी थी। उसके घर की दो बेटियां और एक पड़ोसी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। अब संपर्क में रहे दो और लोग कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। संभल जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 23 हो गई है। इसमें एक की मौत है। दो ठीक हो गए हैं। अब बीस लोग कोरोना संक्रमित बचे हैं।
आगरा में आज फिर 26 नए मरीज मिले
आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार को 26 नए मरीज मिले हैं। इससे जिले में अब संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है। इनमें अब तक 137 लोग ठीक हो चुके हैं।
हापुड़ में 9 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
हापुड़ जिले में 9 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सात मरीज धौलाना के कुराना गांव में मिले हैं, जबकि दो पिलखुवा के रहने वाले हैं। इनमें एक एंबुलेंस का चालक भी शामिल है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई है।
बुजुर्ग, बीमार और बच्चों के घर से बाहर निकलने पर लगी रोक
65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति या किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है :अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी






Leave a comment