कुठौंद। कुठौंद थाने की हदरुख चौकी के पास डीजल लेकर लौट रहे बाइक से लौट रहे दो युवक ट्रक से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
थाना कुठौंद के ग्राम अतरछला निवासी रवि पुत्र सोबरन व मुनीम उर्फ चंद्रशेखर पुत्र विजय बहादुर निवासी बाइक से डीजल लेने शेखपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर गए थे। बताया जाता है लौटते समय हदरुख चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज दिव्यप्रकाश तिवारी मय हमराहियों के मौके पर पहुंचे और घायलों को अपनी गाड़ी से मेडिकल कालेज उरई के लिए भिजवाया परंतु गंभीर घायल होने के कारण दोनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।






Leave a comment