कैलिया-उरई। थाना क्षेत्र के ग्राम खुटैला में किराना की एक दुकान क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुयी है। इस दुकान से लाॅक डाउन तोडकर दूर-दूर से लोग प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा लेने आ रहे है। ग्रामीण उनके भीड़ भडक्के से बेचैन है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटैला में किराने का एक दुकानदार जहां प्रतिबंधित पान मसाला बेचकर कानून की धज्जियां उडा रहा है। वही इसके कारण लाॅक डाउन भी छिन्न भिन्न किया जा रहा जिससे कोरोना दौर में गांव के लोगो को जान जोखिम महसूस हो रही है।
ग्रामीणों की माने तो इस दुकान में दूध का भी व्यापार होता हैं जहां से कैमिकल युक्त मिलावटी दूध फुटकर और थोक में बेचा जाता है। हर दिन दोपहर में लगभग 12 बजे इस दूध की थोक सप्लाई एक गाडी में दी जाती है। प्रशासन से गौर कर संबधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।






Leave a comment