उरई। बंगरा के राजकीय इंटर काॅलेज में बाहर से लौट रहे लोगो के एक जत्थे को ठहराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके परीक्षण के लिए पहुची।
प्रवासियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए लेखपाल मनीष आर्या, डा0 माधव सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संदीप दीक्षित और पुलिस चैकी प्रभारी राजीव कान्त यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा लाॅक डाउन में छूट की खबर से लोंगो के अतिउत्साह को देख चैकी प्रभारी राजीवकान्त यादव ने माइक उदधोषणा के जरिये लोगो से शारीरिक दूरी के पालन के लिए चेताया।

Leave a comment

Recent posts