उरई। बजरिया में बेकरी की एक फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण के कारण क्षेत्र के लोग बेहाल है। रमजान के महीने में रोजदारों को यह स्थिति असहनीय साबित हो रही है।
बताया जाता है कि इस बेकरी की चिमनी गतवर्ष से टूटी है। नतीजतन इससे निकला धुआं आंख व नाक मंे घुसकर लोगोें की सांस फुला देता है। जिससे लोग बीमार हो रहे है।
खासतौर से दमें के मरीज इसके चलते बुरी तरह हलकान है। फिर भी प्रशासन की निगाह इस ओर नहीं जा रही है। इससे पता चलता है कि सरकार द्वारा गत वर्षाे से स्वच्छता का जो ढिंढोरा पीटा जा रहा हैं उसमें कितना दम है। हालत यह है कि शासन अपने अधिकारियों तक को स्वच्छता के मुददे पर गंभीर नहीं बना पाया है। अन्यथा प्रशासन को पर्यावरण से खिलवाड़ करने वाली ये हरकते कतई बर्दाश्त न होती ।

Leave a comment

Recent posts