उरई। प्रशासन ने बताया है कि पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से जनपद जालौन के उरई नगरीय क्षेत्र को रेड जोन में चिन्हित कर दिया गया है। जब कि जनपद का अन्य भाग कोई केस न होने के बावजूद ओरेन्ज जोन में रखा गया है।
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने इसके तहत जारी निषेधाज्ञा में बताया कि उरई नगर में भौगोलिक स्थिति के अनुसार जिला परिषद चैराहे से जेल रोड़ होते हुए कोंच बस स्टैण्ड, इसी क्रम में कोंच बस स्टैण्ड से डी वी काॅलेज होते हुए बैंक काॅलोनी, कुर्मी काॅलोनी और न्यू पटेल नगर को शामिल करते हुए मेडीकल तिराहा तक, तदोपरान्त मेडीकल तिराहा से जिला परिषद चैराहा तक का क्षेत्र हाॅट स्पाॅट बना दिया गया है। जिसमें लाॅक डाउन से कोई छूट स्वीकार नहीं होगी हांलाकि आज दोपहर बाद जिला आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित होगी जिसमें इन स्थितियों की समीक्षा कर आगामी निर्णय लिये जायेंगे और जिनके अनुरूप नवीनतम आदेश निर्गत होंगे।






Leave a comment