
कोई बोतल लेकर तो कोई पुलिस के डंडों की छाप लेकर लौटा घर
उरई। देश भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लाक डाउन के चलते देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था इस वक्त वेंटीलेटर पर है जिसको आक्सीजन देने के लिए लाक डाउन थ्री में दो सप्ताह की गाइड लाइन जारी कर शर्तों के साथ छूट का प्राविधान किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त को अनिवार्य किया गया है लेकिन इसी शर्त की जनपद में खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई जिसको देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और जमकर लाठियां बरसाई गई।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच बढ़ाए गए लाक डाउन पार्ट थ्री में जारी गाइड लाइन में देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर छूट प्रदान को गई है और इसी कारण से कंटेनमेंट एरिया को छोडक़र सभी तीनों (रेड, ओरेंज व ग्रीन) जोन में शराब की दुकानों को सशर्त खोलने की छूट दी गई है। इसी क्रम में जब जनपद में सुबह दस बजे शराब की दुकानों को खोला गया तो मदिरा की खरीद कर अर्थव्यवस्था को संभालने में हिस्सेदार बनने वालों ने खरीद के लिए हमला बोल दिया और गाइड लाइन की शर्तों और सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जिसके रुझान सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल भी हो गए और जैसे ही इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगी तो तुरंत ही आबकारी टीम और पुलिस ने जगह जगह पहुंचकर मोर्चा संभाला और अपना नशा पूरा कर अर्थव्यवस्था संभालने गए लोगों को लाठीचार्ज का इनाम दिया और घर का रास्ता दिखाया। सुबह दुकान खुलने से बंद होने के बीच के समय में कुछ लोग बोतल को घर ले जाने में सफल रहे तो कुछ लोगों को नशे के चक्कर में लाठी डंडों का दर्द लेकर घर का रास्ता देखना पड़ा।






Leave a comment