कदौरा।  थाना कदौरा क्षेत्र चतेला रोड पर बालू भरने घाट जा रहे ट्रक नंबर यूपी 77 एएन 5045 ग्राम पथरेहटा के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में चालक खुद ट्रक को खाई में लेकर गिर गया जिससे ट्रक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक शैलेंद्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र परशुराम व क्लीनर सर्वेश दोनों लोग घायल हो गए। आसपास कोई गांव व लोग न होने के कारण जिन्होंने एक दूसरे की मदद से खुद को फंसे ट्रक से बाहर निकाला। वहीं चालक को गंभीर चोट भी आई जिसकी सूचना तत्काल गाड़ी मालिक को दी गई।
चालक द्वारा बताया कि वह पथरेहटा घाट जा रहा था तभी बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया तभी गाड़ी मालिक के पहुंचते ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। मामले में मौके पर बाद में घटना देख एकत्र हुई भीड़ द्वारा सहयोग कार्य करवाया गया। वहीं खाई में गिरते ही ट्रक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

Leave a comment

Recent posts