
राशन में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया था हंगामा
आक्रोशित ग्रामीणों को देख बैरंग लौटी पुलिस
कदौरा। थाना कदौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जकसिया में सोमवार को मारपीट व गालीगलौज के आरोपी को हिरासत में लेने के लिए पहुंची पुलिस को देख जनता आक्रोशित हो गई व पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने की बात पर भिड़ते हुए पुलिस का घेराव कर लिया।
आरोपी को छोडऩे पर ही जनता शांत हुई तभी मौके पर पहुंचे रैला चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह द्वारा जनता के बीच बैठकर बातचीत की गई। वहीं जनता द्वारा कहा गया कि हम लोगों को राशन नहीं मिल रहा जानबूझकर नाम काटे जा रहे हैं कम राशन दिया जा रहा है। इसकी जांच तो हुई नहीं उलटे हम पर ही कार्रवाई होने लगी तभी दरोगा द्वारा कहा गया कि आप लोग भी कल चौकी या थाने में आकर तहरीर दें। वहीं बताया गया कि रविवार को हुए हंगामे को लेकर कोटेदार महिला कुसमा पत्नी सोहन द्वारा थाने में तहरीर देकर ग्रामीणों पर मारपीट गालीगलौज का आरोप लगाया गया था। वहीं ग्रामीणों ने भी उक्त कोटेदार के खिलाफ जांच की मांग की। काफी देर बाद मामला शांत हो सका। वहीं पुलिस बिना आरोपी को लिए मौके से बैरंग लौट गई। वहीं हंगामे को लेकर अगले दिन उक्त संबंध में आपूर्ति अधिकारी द्वारा आने की बात पर ग्रामीणों को इंतजार रहा जो कि गांव नहीं पहुंच सके।






Leave a comment