उरई। एकता समाज कल्याण संस्थान ने हाईवे पर पिरौना चैकी के पास वैश्विक महामारी के चलते दूसरे प्रदेशो से पैदल लौट रहे लोगों को पहले सैनिटाइज कराया और फिर उन्हे लंच पैकिट दिये।
संस्थान के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उन्हें कोरोना महामारी से निपटने के लिए फिजिकल डिस्टैन्स का पढाया। गौरतलब है कि ग्राम हरदोई गूजर से संचालित इस संस्था के स्वयं सेवक पिछले एक सप्ताह से बाहर से पैदल लौट रहे लोगों को भोजन खिला रहे है। इस अभियान में हाथ बटाने वाले लोगों में प्रमुख रूप से मोहित विश्वकर्मा, आनन्द पाल, सुखराम परिहार, रमेश लाक्षाकार, रामबाबू राठौर, रोहित पांचाल, रवि राठौर, विक्रान्त पांचाल, पुष्पेन्द्र, रंजीत, साजन, हरेन्द्र, मुलू रजक, मोनू दादा, रामसहाय विश्वकर्मा और विष्णु आदि शामिल रहें।

Leave a comment

Recent posts