बाहर से आने जाने वालों व बीमार व्यक्तियों की जानकारी रखेंगी समितियां
कालपी। शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से निपटने के लिए जहां एक ओर नगर पालिका परिषद कालपी पच्चीस वार्डों में वार्ड निगरानी समिति बनाने में जुटी है तो वहीं विकास खंड स्तर पर ग्राम निगरानी समिति भी गठित की जा रही है। यह समितियां बाहर से आने जाने वाले लोगों के अलावा गांव व मोहल्ले में कोई व्यक्ति बीमार तो नहीं है इसकी जानकारी रखेंगी।
सूबे की सरकार द्वारा जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद कालपी को कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए कालपी नगर के पच्चीस वार्डों में वार्ड निगरानी समिति को गठित करने के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कालपी की अध्यक्षा बैकुंठी देवी व अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे द्वारा पालिका के आरआई रामभवन को शीघ्र ही कमेटियों को गठित करने के निर्देश दिए गए। इस समिति का अध्यक्ष वार्ड का सभासद होगा तथा एक नगर पालिका का सफाई नायक या सफाई कर्मी शामिल होगा। इसके अलावा एक आशा बहू तथा दो लोग वार्ड के संभ्रांत नागरिक होंगे। इस समिति को अपने वार्ड में आने जाने वाले व्यक्तियों की सूचना के अलावा चिकित्सीय परीक्षण व वार्ड में किसी का स्वास्थ्य तो गडबड़ नहीं है इसकी जानकारी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे व उपजिलाधिकारी कालपी को देनी होगी। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कदौरा व महेवा विकास खंड के अलावा कदौरा नगरी पंचायत में ग्राम समितियां व वार्ड समिति बनाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी व नगर पंचायत अधिकारियों को दिए। ग्राम समिति में ग्राम सभा का प्रधान अध्यक्ष होगा तथा सचिव व आशा बहू तथा ग्राम सभा के दो लोग शामिल किए जाएंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट तहसील मुख्यालय में करना अनिवार्य होगा।

Leave a comment

Recent posts