
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से छात्र अभि पाण्डेय ने आनलाइन पढाई में अब्बल स्थान प्राप्त किया। अभि ने बताया कि कोराना के कहर के कारण एक ओर जहा भारत में स्कूल बन्द कर दिये ऐसे मे उसे अपनी पढाई की चिन्ता सताने लगी। समय काल एवं स्थितियों को देखते हुए अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन तंत्र को बच्चों को भविष्य की चिन्ता को देखते हुए स्कूल प्रबन्धन तंत्र ने आनलाइन पढाई की व्यवस्था कर बच्चों की शिक्षा को सतत रूप से जारी रखने की प्रयास किया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई के कक्षा 6 से छात्र अभि पाण्डेय ने आनलाइन पढाई में अब्बल स्थान प्राप्त किया हैं। अभि के पिता संदीप पाण्डेय बताते है।ं जब आनलाइन पढाई जारी की गई तो उन्होने अपने बच्चे को मोबाइल प्रदान किया और आनलाइन पढाई के लिये प्रोत्साहित किया। अभि इस सफलता को श्रेय अपने माता पिता एवं अपने गुरूजनों को प्रदान करता है।






Leave a comment