उरई। कोरोना के मरीजों की संख्या शहर में दस हो जाने के बाद जनजीवन से लेकर प्रशासन तक हलकान है।
गौरतलब है कि मंगलवार को कृष्णा नगर में जो महिला संक्रमित पाई गई थी उसके पति, पुत्र और पुत्री के नमूने लेकर परीक्षण हेतु भेजे गए थे जिसमें पुत्र और पुत्री पाजीटिव मिले। यह भी बताया गया कि महिला की बेटी नोएडा से आई थी। उधर पीएल कमला नर्सिंग होम मेें आपरेशन कराने वाली एक महिला का पति भी संक्रमित पाया गया है। एक चिकित्सक, उसकी पत्नी, पीएल कमला का ओटी इंचार्ज और गांधी नगर का एक किराना व्यापारी संक्रमित होने के कारण पहले से उपचाराधीन है। इसके अलावा शहर में दो और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने के बाद अब कोरोना के मरीजों की संख्या दस हो गई है। जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर निवासी एक युवक की रिपोर्ट पाजीटिव आई तो वहीं सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने एक छात्र के भी कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि की। साथ ही साथ दोनों युवकों के परिवारीजनों को भी क्वारंटीन किया गया। साथ ही यह भी जानकारी ली जा रही है कि इन लोगों के संपर्क में कौन कौन आया है। बताया जाता है कि कृष्णा नगर निवासी युवक सब्जी विक्रेता था जिसके चलते क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति है।
तेईस संदिग्धों को किया गया क्वारंटीन
तिलक नगर में एक छात्र के कोरोना संक्रमित निकलने के कारण प्रशासन ने उसके परिजनों को क्वारंटीन किया। दोपहर को एसएसआई योगेंद्र शर्मा मेडिकल टीम के साथ तिलक नगर पहुंचे और छात्र के डेढ़ दर्जन परिजनों को गाड़ी मेें बिठाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया जिसके बाद उनको क्वारंटीन किया गया। वहीं बीते दिन कृष्णा नगर निवासी एक युवक भी कोरोना पाजीटिव पाया गया था उसके आठ परिजनों को कोरोना टीम प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर उनका परीक्षण कर क्वारंटीन किया।

Leave a comment

Recent posts