
उरई। आज उरई कोतवाली में कोतवाल एवं उनके स्टाफ को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी द्वारा पीपी किट व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि डाक्टर और पुलिस इस समय कोरोना फाइटर्स बने हुए हैं। अपने सेवाभाव के चलते देश भर में कई डाक्टर और खाकी के सिपाही कोरोना की भी चपेट में आ चुके हैं लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ जनसेवा में लगे हुए हैं। किसी भी प्रकार की हानि न हो इसके लिए हम लोग इस किट का वितरण कर रहे हैं। यह किट निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बचाव करेगी। इस मौके पर कोतवाल शिवगोपाल वर्मा, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी सहित एक दर्जन दरोगाओं और सिपाहियों को किट का वितरण किया। वहीं मनोज पालीवाल, विवेक कुशवाहा, आदर्श सोनकिया, रामू गुप्ता, सोनू चौहान, प्रिंस गुप्ता, नितेश वर्मा, जयनारायण साहू, प्रेम वर्मा, आकाश राजपूत आदि मौजूद रहे।






Leave a comment