खेल खेल में मासूम ने पानी में मिला दिया था कीटनाशक
कुठौंद। कुठौंद थाना के ग्राम पारेन मुस्तकिल निवासी निवासी बृजनंदन पुत्र लक्ष्मी गांव के बाहर से निकली यमुना किनारे खेत में खीरा ककड़ी की फसल बो रखी है जिसके चलते रोज की तरह बुधवार देर शाम को भी अपनी पत्नी खुशबू (26 वर्ष) के साथ काम कर रहा था।
इस दौरान उनके दोनों बेटे रितिक (5 वर्ष) और अजीत (3 वर्ष) भी साथ में मौजूद थे तभी खेल खेल में छोटे बच्चे अजीत ने पीने वाले पानी में पास में रखा कीटनाशक मिला दिया। कुछ देर बाद जब बच्चों को प्यास लगी तो मां खुशबू ने अपने हाथों से अपने बच्चों को कीटनाशक वाला पानी पिलाया और खुद भी वही पानी पी लिया जिससे कुछ ही देर बाद मां और दोनों मासूम बच्चे अचेत हो गए और खेत पर ही तड़पने लगे। यह देखकर पति बृजनंदन की हालत बिगड़ गई। आसपास दूसरे खेतों में काम कर लोगों की मदद से वह पत्नी व बच्चों को कुठौंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां हालत नाजुक होने पर तीनों को झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया  जिसमें छोटे बच्चे अजीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि मां खुशबू और बड़े बच्चे रितिक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Leave a comment

Recent posts