
कालपी। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव पूर्व सभासद युवा समाजसेवी अजीत सिंह यादव द्वारा गुरुवार को कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल सहित क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई प्रवीन सिंह एवं रनवीर सिंह, रविशंकर मिश्रा, कमल प्रताप सिंह, कमल किशोर, नरेंद्र,अशोक कुमार सहित समस्त उपनिरीक्षकों एवं इस भीषण धूप में गर्मी में सडक़ों चौराहों पैर तैनात सभी पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस के जवानों एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कलमकारों को भी अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अजीत सिंह यादव ने कहा कि इस वक्त जब पूरी दुनिया में महामारी का कहर चल रहा है एेसे में अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे पुलिस कर्मी, पत्रकार साथी जिस तरह से ड्यूटी पर तैनात हैं उनका हृदय से वंदन करते हुए सभी को धन्यवाद देते हैं। कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए हमें उन सभी पर गर्व महसूस हो रहा है। उन सभी के सकुशल रहने की ईश्वर से कामना करते हैं। इस दौरान सभसाद श्याम सिंह यादव एड., आशीष गुप्ता, दीपू यादव, संदीप पाटुकार, उबैश पठान, अखिलेश यादव निपनिया, अनूप राजपूत, कंचन साहू आदि मौजूद रहे।
—
सफाई कर्मियों को किए मास्क वितरित
कोरोना वायरस जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए जिस तरह से नगर को स्वच्छ रखा जा रहा है यह कोरोना योद्धा हमारी ढाल हैं। आज नगर पालिका परिषद कालपी के सफाई कर्मी कैलाश व सफाई कर्मी जीतू, सूरज व सोनी आदि को सभासद भारत सिंह यादव द्वारा गणेश मंदिर प्रांगण में मास्क भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान भारत सिंह यादव के अलावा गोल्डी गुप्ता, अभय गुप्ता, हरिश्चंद्र, भोला सिंह, राम जी श्रीवास्तव, नीरज सोनी, जनक सिंह, गुड्डू सोनी आदि उपस्थित थे।






Leave a comment