
उरई. जिले में कोरोना के 2 और मरीज प्रकाश में आये हैं. परीक्षण में इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गयी है. इसी के साथ जिला मुख्यालय के बाहर तक कोरोना की दस्तक हो गयी है. नये मरीजों में एक कदौरा का है.
वल्लभ नगर जिस सब्जी विक्रेता को पॉजिटिव पाया गया था उसके परिजनों और सम्पर्कियों के भी नमूने परीक्षण के भेजे गये थे. आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में उसका भतीजा और कदौरा निवासी बहनोई पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद पूरे जिले में लॉक डाउन और सख्त कर दिया गया है.






Leave a comment