
जालौन। नगर में दो दिन के लिए ट्रायल के तौर पर बाजार को दो शिफ्ट में खोलने का निर्णय लिया गया था जिसमें पहली शिफ्ट सुबह सात से ग्यारह बजे तक आवश्यक वस्तुओं एवं दूसरी शिफ्ट सुबह साढ़े ग्यारह से सायं साढ़े चार बजे तक गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा रही थी। दो दिन के बाद प्रशासन ने बाजार को एक ही शिफ्ट में खोलने का निर्णय लिया है।
एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम व कोवताल सुनील सिंह की उपस्थिति में नगर के व्यापारियों की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि संपूर्ण बाजार शनिवार से एक ही शिफ्ट में खोला जाएगा जिसका समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहेेगा। दो बजे के बाद संपूर्ण लाक डाउन रहेगा। एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लाक डाउन के दौरान मिठाई, नाई, पान, बीड़ी, गुटका, चाय की दुकानों के अलावा स्कूल, कालेज, धार्मिक स्थल एवं गेस्ट हाउस आदि बंद रहेंगे। सीओ सुबोध गौतम ने कहा कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। दुकान पर सेनेटाइजर, पानी व साबुन की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी व्यापारी व ग्राहक मास्क का प्रयोग अवश्य ही करें। इस मौके पर तहसीलदार बलराम गुप्ता, नगर पालिका से एलआई चंदन सिंह यादव के अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामजी अग्रवाल, अनुराग बहरे आदि मौजूद रहे।






Leave a comment