
घर में रहने व खाने व गेहूं मांगने पर परिजनों ने किया लहूलुहान
कदौरा। लाक डाउन में आर्थिक संकट पडऩे पर एक मजदूर परिवार उरई से घर गांव लौटा तो उसके परिजनों ने द्वेष रखते हुए अपने ही पुत्र को बेरहमी से मिलकर लाठी डंडों से मारापीटा जिससे लहूलुहान परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसे इलाज के लिए भिजवाया गया।
गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम पंडौरा निवासी हृदेश पुत्र आशाराम अपनी पत्नी बच्चों को लेकर उरई में रहकर मजदूरी करता है। लाक डाउन में खाने पीने की भी मुसीबत व मजदूरी कार्य न मिलने पर वह शुक्रवार को अपने घर पत्नी बच्चों को लेकर रहने आ गया एवं घर में माता पिता से रहने के लिए जगह व खाने को अनाज के लिए कहा तो पिता आशाराम व भाई कमलेश, बहन ने हृदेश व उसकी पत्नी को लाठी डंडों से बेरहमीपूर्वक पीटते हुए घर से निकालकर लहूलुहान कर दिया जिससे घायल मजदूर द्वारा पुलिस से गुहार लगाई गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। घायल मजदूर ने बताया कि उसका पिता उससे हीनभावना रखते हुए न तो खाने को गेहूं देता है और न घर में रहने देता है जबकि वह इसी कारण से कई सालों से परिवार सहित उरई में में रहकर मजदूरी कार्य कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता है। वहीं पुलिस द्वारा मामले में जांच कार्रवाई की बात कही गई।






Leave a comment