
उरई। हिन्दुस्तान लीवर के सहयोग से परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा असहायों को रसद सामग्री का वितरण अनवरत जारी है। शहर में कई बस्तियां ऐसी हैं जहां लोगों के पास रहने को आशियाना तक नहीं है तो बिना ठिकाने के राशन कार्ड कैसे बनें। लाॅकडाउन के कारण ऐसे परिवार मजदूरी के लिए नहीं निकल पा रहे इसलिए उन पर भुखमरी का साया मंडरा रहा है। परमार्थ ने हाल में ऐसे परिवारों को 500 खाद्यान्न पैकिटों का वितरण किया।
प्रशासन इसमें पूरी मदद कर रहा है। उसके द्वारा सर्वे कराकर जरूरतमंदों की जो सूची संस्थान को सौपी जाती है उसके मुताबिक वितरण होता है। हाल में शहर की सबसे तंगहाल बस्तियों कच्ची बस्ती, सुशील नगर, इन्दिरा नगर, लहरियापुरवा, बघौरा, नया पाठकपुरा और फैक्ट्री एरिया के साथ-साथ शहर से जुड़े आधा दर्जन ग्रामों रगौली, रगेदा, रेवा, सरसौखी, राहिया और दौलतपुरा में परमार्थ की टीम प्रशासन के सर्वे में चिन्हित हर जरूरतमंद के दरवाजे पहुंची तो बेवसी और लाचारी में घुट रहे ऐसे परिवारों के चेहरे खिल गये।

वितरण के समय तहसीलदार करमवीर सिंह और लेखपाल प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहते हैं ताकि पूरी पारदर्शिता का निर्वाह हो सके। हर रसद पैकिट में रसोई की पूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में शामिल की जाती है जिसमें पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, एक किलो दाल, एक लीटर तेल, एक किलो नमक के साथ-साथ एक किलो चीनी, चाय पत्ती, पांच कपड़े धोने का साबुन व पांच नहाने के साबुन भी दिये जा रहे हैं। हिन्दुस्तान लीवर के अधिकारी भी वितरण के दौरान समय-समय पर उपस्थित रहकर टीम का मनोबल बढ़ाते हैं।






Leave a comment