कालपी। रमजान उल मुबारक का ये दूसरा और लाक डाउन का पांचवां जुमा है। सभी जगह मस्जिदों में चार लोगों ने जुमे की नमाज अदा की और बाकी सभी मुसलमानों ने अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ी। जुमे की नमाज के मौके पर उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने मस्जिदों का दौरा किया।
दोपहर ढाई बजे उपजिलाधिकारी जुलैहटी स्थित बड़ी मस्जिद पहुंचे। वहां पर बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशरफी से मौजूदा हालात पर गुफ्तगू की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि हमें आप लोगों से खूब सहयोग मिला है और आगे भी आप लोगों से यही उम्मीद रखते हैं कि आप लोग प्रशासन व डाक्टर्स का सहयोग करेंगे अगर किसी के यहां भी बाहर से कोई व्यक्ति आए तो बिना डरे हुए उसकी जांच जरूर करवा लें क्योंकि इससे तमाम लोग सुरक्षित रहेंगे। इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने कहा कि हमारी भी प्रशासन से गुजारिश है कि रमजान मुबारक का महीना चल रहा है। लोग रोजे से रह रहे हैं अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से कहीं जा रहा हो तो उसे डंडों से बेवजह मारा न जाए बल्कि उसको समझा दिया जाए कि काम के अलावा फालतू बाहर न निकलें। इस मौके पर हाजी मुजीब अल्लामा, इस्माइल रहमानी भी शमिल रहे। खानकाह मस्जिद में कारी रऊफ, शाही जामा मस्जिद में मौलाना नजमुलहुद्दा, मखदूममियां मस्जिद में मौलाना जियाउद्दीन, मुढिया गुंबद में हाफिज अमानत और जहां जहां जुमा होता है उन सभी जगह वहां के इमामों ने चार लोगों में जुमा अदा किया और मुल्क की सलामती की दुआ की।

Leave a comment

Recent posts