
बैरियर बनाकर किया जा रहा लोगों की आवाजाही को नियंत्रित
जालौन। जनपद में एक दिन में दोगुने कोरोना पाजीटिव केस सामने आने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू किया। पुलिस ने बैरियर बनाकर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किया।
जनपद में जहां कल तक बारह कोरोना पाजीटिव केस सामने आए थे। वहीं आज यह संख्या बढक़र दोगुनी हो गई है। एक दिन में दोगुने केस होने पर जहां आम नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस व प्रशासन ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को बाजार में लोगों की आवाजाही को नियंत्रित रखने के लिए बैरियर बनाए गए ताकि एक साथ अधिक संख्या में लोग बाजार में एकत्रित न हो सकें। पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखी। साथ ही मास्क न पहनने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ कार्रवाई की भी बात कही गई। पुलिस ने दोपहर दो बजते ही पूरे बाजार को बंद कराया। कोतवाल सुनील सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। बच्चों और बुजुर्गों को कतई घर से बाहर न निकलने दें। यदि अति आवश्यक कार्य है तो मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलें। बिना मास्क पहने मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment