दुकानदार पाजीटिव होने से संपर्क में रहे तमाम लोगों की होगी रेंडम जांच
इलाके में पसरा सन्नाटा, लोगों ने अपने अपने वार्डों में खुद ही बना डाली बेरीकेटिंग
कदौरा। जनपद मुख्यालय के बाद लाक डाउन के 45वें दिन कदौरा नगर में पहला कोरोना केस मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही हलकान प्रशासन ने संपर्ण नगर को सेनेटाइज करवाकर एरिया सील करते हुए बेरीकेटिंग लगवा दी। साथ ही अगली सुबह पूरे नगर में सन्नाटा छा गया। वहीं स्वास्थ्य टीम भी संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे लोगों की लिस्ट तैयार कर उन्हें भी रेंडम जांच के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई।
ज्ञातव्य हो कि जनपद मुख्यालय उरई में धीरे धीरे कोरोना केस मिल रहे थे लेकिन जनपद के अन्य किसी ब्लाक में अब तक कोई केस नहीं था। वहीं उरई में संक्रमित मिले व्यक्ति के कदौरा निवासी रिश्तेदार की जांच पाजीटिव आते ही प्प्रशासन सावधानी की तैयारी में जुट गया। शुक्रवार रात में एसडीएम कौशल, ईओ सुनील कुमार, चिकित्साधिकारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा मरीज व उसके परिजनों को जिला अस्पताल भेजा गया व नगर सील (बाजार बंद)होने के आदेश जारी किए गए। वहीं शनिवार की सुबह ईओ द्वारा संक्रमित नगरवासी वार्ड पुराना बाजार के चार सौ मीटर एरिया में बेरीकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया एवं पूरे नगर को सेनेटाइज कराया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त संक्रमित के संपर्क में रहे 39 लोगों की सूची तैयार करके उन्हें रेंडम जांच के लिए भेजने की बात कही गई। वहीं नगर के चारों तरफ पुलिस का पहरा जारी रहा। ईओ द्वारा पूरी जानकारी दी गई।
–
भयभीत लोगों ने अपने अपने वार्डों में खुद ही बना ली बेरीकेटिंग
कोरोना पाजीटिव केस होने के बाद भयभीत नगर वासियों द्वारा नगर पंचायत में सभी वार्डों को बेरीकेटिंग करवाने की अपील की गई। उक्त कार्य में देरी हुई तो लोगों ने खुद ब खुद अपने अपने वार्डों में बांस बल्ली लगाते हुए बेरीकेटिंग बनाकर कोरोना गो के बैनर लगा दिए एवं वार्ड में घुसना मना लिखकर टांग दिया गया।






Leave a comment