
उरई। जालौन जिले में कोरोना सुरसा की तरह बढ़ रहा है। शनिवार को सुबह 13 लोगों के पाॅजिटिव मिलने की जानकारी दी गई थी। इसी बीच शाम को 6 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह जालौन जिले से भेजे गये अब तक के नमूनों में कुल 31 लोग अभी तक पाॅजिटिव पाए गये हैं। हालांकि इनमें से एक मरीज हमीरपुर जिले का है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये नवीनतम कोरोना बुलेटिन के अनुसार नए मिले 6 संक्रमितों में 2 कालपी के मोहल्ला उदनपुरा के हैं। जबकि 4 उरई का वुहान बनते जा रहे इलाके के बल्लभनगर मोहल्ले के हैं।
इसी बीच जालौन से एक और बुरी खबर मिली है। सबसे पहले संक्रमित पाए गये सरकारी चिकित्सक की कजीएमसी लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई है।






Leave a comment