कदौरा। कदौरा में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए दो दर्जन लोगों को पहली खेप में रेंडम जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं जांच के लिए जाने में आनाकानी कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा समझा बुझाकर भिजवाया गया।
ज्ञातव्य हो कि नगर कदौरा में पहला कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाजीटिव के संपर्क में रहे बत्तीस लोगों में शनिवार को उन्नीस लोगों को पहली खेप में रेंडम जांच के लिए भिजवाया गया। वहीं बाकी लोगों को रात तक या अगले दिन जांच के लिए भेजा जाएगा। उक्त वार्ड में एंबुलेंस में लोग बैठने में आनाकानी करते दिखे कि जांच कराने नहीं जाएंगी जिस पर पुलिस द्वारा समझाबुझाकर व सख्ती दिखाते हुए जांच के लिए भिजवाया गया। प्रेस वार्ता में डा. अशोक चक द्वारा बताया गया कि बत्तीस लोगों को भिजवाया जाना है जिसमें उन्नीस लोगों को भिजवाया गया है।






Leave a comment