
उरई. लम्बा लॉक डाउन लोगों के लिए अझेल हो गया है जो बढ़ते अवज्ञाकारी रुख में परिलक्ष्यित हो रहा है. प्रशासन भी लोगों के इस रवैये के बाद पस्त हो चला है
रामपुरा थाने की ऊमरी चौकी के अंतर्गत खैरई में शुक्रवार को जयपुर और बैंगलोर से लगभग एक दर्जन के लगभग लाऊगा लौटे हैं. प्रशासन ने उनके कोरंटीन की व्यवस्था की थी जिसे धता बता कर वे अपने घरों में पहुंच गये. बेचैन ग्रामीण अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं lekin एक पुलिस कर्मी के पॉजिटिव होने के बाद माहौल बदल गया है जिससे संभल संभल कर चलना पुलिस और प्रशासन के लिए स्वाभाविक है.






Leave a comment