लखनऊ |  दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में आ बसे गणमान्य कोरोना संकट के इस काल में यहां राहत अभियान के लिए  योगदान देने में पीछे नहीं हैं | इसी भावना के तहत रविवार को उड़िया समाज की लखनऊ में रह रही विभूतियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्हें 10  लाख रूपये का चैक कोविड केयर फंड में सहयोग के लिए सौंपा | इस अवसर पर उपस्थित उड़िया विभूतियों में गोपबंधु पटनायक , लखनऊ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नारायण सावत , सुकान्त चौधरी और डी के साहू शामिल थे |

Leave a comment

Recent posts