मोहल्ले सील होने से फल, सब्जी, दूध विक्रेताओं के न पहुंचने से लोगों को हुई परेशानी
जालौन। जनपद में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे से नगर क्षेत्र में हलचल मचना शुरू हो गई है। शनिवार को ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर तीन दिन के लिए बाजार को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे जिसके पहले दिन बाजार पूरी तरह से बंद रहा। सिर्फ मेडीकल स्टोर खुले रहे।
नगर के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित व्यक्ति से मिलने की जानकारी होने पर नगर के अधिकांश मोहल्ले के लोगों ने स्वयं ही मोहल्लों के चारों ओर बेरीकेटिंग कर मोहल्लों को सील कर लिया। मोहल्ला सील होने से फल, सब्जी एवं दूध विक्रेता मोहल्ले में नहीं पहुंच सके जिससे लोगों को परेशानी हुई। इसके अलावा गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी नहीं होने से भी लोगों को परेशानी हुई। मोहल्लेकी गलियों को सील करने को लेकर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला व कोतवाल सुनील सिंह ने लोगों से अपील की है कि मोहल्ले की गलियों को सील करने से परेशानी बढ़ेगी। आप लोग मोहल्लों को सील न कर घरों के अंदर न रहें। यदि बाहर किसी व्यक्ति से नहीं मिलेंगे तो बीमारी आप तक नहीं पहुंचेगी। सील करना समस्या का हल नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और घरों के अंदर रहें।
गल्ला मंडी अनिश्चित काल के लिए बंद
गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में साथ गल्ला व्यापारियों की बैठक स्थानीय गल्ला मंडी में आयोजित की गई जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते किसानों व व्यापारियों को संक्रमण से बचाने पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने आपस में विचार विमर्श कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना सहयोग देने के लिए गल्ला मंडी को 11 मई सोमवार से अनिश्चितकाल तक बंद रखने का निर्णय लिया। इस दौरान मंडी में न तो दुकानें खुलेंगी और न ही किसी भी प्रकार के अनाज की खरीद फरोख्त की जाएगी। आगे जैसा भी आदेश आएगा उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री गोविंद सिंह तोमर, महेंद्र राठौर, संजू पाठक, संतोष गुप्ता, सौरभ आदि मौजूद रहे।






Leave a comment