
उरई। जो बहुत पहले करना चाहिए था वह आखिरकार प्रशासन को करना ही पड़ा लेकिन प्रशासन तब जागा जब बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि प्रशासन के इस कदम से निश्चित ही लोगों ने राहत ली। आज पुलिस ने नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर, तिलक नगर, बजरिया को सील कर ही दिया। इस क्षेत्र से करीब बीस कोरोना मरीज मिले हैं।
नगर के मोहल्ला बजरिया, कृष्णा नगर, तिलक नगर, बल्लभ नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होने के चलते आज बल्लभ नगर चौकी इंचार्ज ने आलाधिकारियों के निर्देश पर इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया। क्षेत्र की हर गली, तिराहा और चौराहे को बांस बल्ली लगाकर सील किया गया। दूध, सब्जी आदि जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए मुख्य मार्ग को ही छोड़ा गया। इस दौरान बल्लभ नगर चौकी इंचार्ज योगेश पाठक ने लोगों से कहा कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लोग घरों में ही रहें। किसी चीज की जरूरत हो तो उन्हें उसे पहुंचाने का काम उनका है लेकिन किसी भी दशा में घर से बाहर न निकलें अन्यथा की स्थिति में पुलिस को भी सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। साथ ही साथ ये भी कहा कि आप लोगों के वार्ड मेंबर भी आपकी सेवा में लगे हैं उनकी भी मदद ले सकते हैं।






Leave a comment