
माधौगढ- धरमपुरा अटागांव रोड पर बाइक सवार दो लोग जानवरों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिसके कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने घायल अवस्था में उरई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दी। हृदय विदारक घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया,हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैक्टर को पकड़ लिया जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 10 बजे के लगभग ट्रैक्टर सामान लेकर गांव जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार आलोक (15) पुत्र बृजलाल उर्फ बिरजू व वीरेंद्र( 65 ) पुत्र मलखान निवासी अटागांव ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे जानवरों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे आ गए। टक्कर होने के बाद दोनों उछलकर दूर जा गिरे। जिसमें आलोक की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मलखान ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को पकड़कर थाने में खड़ा करवा दिया। वहीं कोतवाल जेपी पाल ने कहा कि घटना की तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।






Leave a comment