उरई. देर रात जारी तबादला सूची में बाहर से लौट रहे मजदूरों से हुई पुलिस की झड़पों के मद्देनज़र हाई वे के 2 थाना प्रभारी हटा दिए गये हैं. इनमें आटा के जितेंद्र यादव और ऐट के अरुण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है
अब गोहन के प्रभारी विनोद कुमार पांडेय को ऐट और माधौगढ़ के प्रभारी जेपी पाल को आटा थाने की कमान सौंपी गयी है.
रामपुरा के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह को कोटरा का प्रभारी बनाया गया है जबकि कोटरा के मौजूदा इंचार्ज रमेश मिश्रा जालौन के कोतवाल बनाये गये हैं. जालौन कोतवाली के प्रभारी सुनील यादव माधौगढ़ और राजीव सिंह वैश्य गोहन के इंचार्ज तैनात किये गये हैं. जालौन के इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार को चुर्खी कोतवाल और चुर्खी के मौजूदा कोतवाल अशोक वर्मा रेंढर के इंचार्ज बनाये गये हैं. रेंढर कोतवाल संजय मिश्रा रामपुरा के कोतवाल बनाये गये हैं.






Leave a comment