
उरई. ऊमरी नगर पंचायत के सोमवार को नहर में डूबे पुत्र का शव दिन भर गोताखोरों की तलाश के बाद शाम को बरामद हो गया है.
ऊमरी नगर पंचायत की चैयरमेन रेखा देवी का 18 वर्षीय पुत्र राहुल आज सुबह धूता के पास नहर में नहाते समय पानी में लापता हो गया था. जानकारी मिलने पर ऊमरी चौकी इंचार्ज दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे. उन्होंने पहले आस पास के गोताखोर बुलवा कर नहर में तलाश कराई. इसके बाद पचनद से गोताखोर बुलवाये. दिन भर नहर में तलाशी की कवायद चली. देर शाम नहर में ही झाड़ियों में अटका शव बरामद होने पर पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया.






Leave a comment