
उरई. कोरोना से जंग में शहर के एक विवाह घर मालिक ने प्रशासन को बड़ा तोहफा दिया है.
जालौन रोड स्थित जमुना पैलेस के मालिक ने दिलदारी दिखाते हुए इस विवाह घर को कोविड -19 एल -1 अस्पताल बदल दिया है.
ख़ास बात यह है इसमें सामान्य वार्ड के अलावा आक्सीजन सुविधाओं के साथ विशेष वार्ड तैयार किया गया है. कोरोना यौद्धाओं के लिए अलग कमरे के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी व्यवस्था की गयी है.
जिलाधिकारी ने जमुना पैलेस के मालिक की सराहना करते हुए इस पेशकश के लिए उनका आभार जताया है.






Leave a comment