जालौन। गैर प्रांत से आ रहे लोग गांव में नहीं कर रहे हो होम कवारेंटाइन का पालन जिसके चलते ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे से लोगों में भय व्याप्त। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों में शाशन प्रशासन से सख्ती किये जाने की मांग।
ग्रामवासी राघवेंद्र सिंह, विनोद कुमार, अरविंद कुमार, पंकज सिंह आदि लोगों का कहना है कि जो लोग गैर प्रान्त से अपने गांव में आ रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं और प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर उनके नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं गैर प्रांत से आये लोग ग्राम प्रधान की बात को भी नहीं मानते हैं और यह लोग अपने घर में न रहकर गांव में खुलेआम घूम रहे हैं जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने स्थानीय प्रशासन से की लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई न किये जाने के चलते इन लोगों के हौसले बुलंद है और यह निर्भीक होकर गाँव मे खुलेआम बाहर घूमते रहते हैं जिसके कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों पर सख्ती नहीं बरती गई तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह महामारी फैलकर विकराल रूप ले सकती है।






Leave a comment